Search icon
Download the all-new Republic app:

indian railways

भारतीय रेलवे (Inidain Railways), भारत सरकार के रेल मंत्रालय (Railway Ministry of India) का विभाग है, रेल मंत्रालय द्वारा प्रबंधित किया जाता है जो देशभर में राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली (Length of Indian Railway) का संचालन करता है। इसकी कुल लंबाई 126,511 किमी है और यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे है। भारतीय रेलवे ब्रॉड-गेज मार्गों का 75% इलेक्ट्रिफाइड है और रोलिंग स्टॉक में यात्री डिब्बे, माल डिब्बे, और इंजन शामिल हैं। यह दुनिया का आठवां सबसे बड़ा नियोक्ता है और भारत की पहली ट्रेन 1853 में चली थी।

Recommended