Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:43 IST, January 24th 2025

'केस दर्ज है तो क्या फांसी पर लटका देंगे?' पुलिस से गुंडई कर विवादों में घिरा बेटा, तो बौखलाए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

पुलिस के साथ गुंडई करने पर आप MLA अमानतुल्लाह का बेटा विवादों में घिरा तो बौखला गए। पहले रिपब्लिक के रिपोर्टर को दी मारने की धमकी और फिर SHO के लिए कहा ऐसा।

विवादों में घिरे अमानतुल्लाह खान | Image: PTI

दिल्‍ली पुलिस के साथ गुंडई करने वाले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बेटे ने पुलिस के साथ गुंडई दिखाई और जब आप विधायक सवालों में घिर गए तो बौखला उठे। तभी तो रिपब्लिक मीडिया के रिपोर्टर को ऑन कैमरा मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान SHO को आतंक फैलाने वाला और गुंडागर्दी करने वाला भी बताया।

ओखला विधानसभा से आप विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान कहते हैं, "मैं मीटिंग में था, तभी मेरे बेटे ने फोन किया। जामिया नगर एसएचओ ने मेरे बेटे को रोका, क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल पर आप का झंडा लगा था। उसने मेरे बेटे के साथ बदसलूकी भी की, जिसका वीडियो भी है। मैंने उससे कहा कि अगर वह चाहे तो बाइक ले जा सकता है, लेकिन फिर भी उसने 22000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।"

मैंने सीनियर अधिकारी से कहा कि इसे समझा दें...: AAP MLA

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसे मेरे बच्चों को इस तरह परेशान करने का क्या कानूनी अधिकार है। मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि एसएचओ मेरे बेटे को धमका रहा था... वह इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। मैंने उसके सीनियर अधिकारी को कहा है कि इसे समझा दे, ये कोई तरीका नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो किसके इशारे पर कर रहा है। एसएचओ भाजपा समर्थक है, इसलिए वह परेशान था।

मामले दर्ज हैं तो क्या फांसी पर चढ़ा दोगे: अमानतुल्लाह

अनस पर पहले से मामले दर्ज हैं। इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अमानतुल्लाह भड़क गए और कहा, "तो क्या हुआ अगर मेरे बेटे पर पहले भी कोई केस दर्ज हैं? क्या पुलिस उसे फांसी पर चढ़ा देगी? यह पुलिस क्या है? क्या यह सिस्टम चलाएगी? उन्हें कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। क्या उन्हें यह अधिकार है? वह महज एक एसएचओ है... वह इलाके में डकैती, चोरी और ट्रैफिक पर ध्यान नहीं देता... यह एसएचओ इलाके में किसी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार होगा।"

रिपब्लिक के रिपोर्टर को दी धमकी- VIDEO

दिल्‍ली पुलिस के साथ बेटे की गुंडई के बारे में सवाल पूछे जाने पर AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने रिपब्‍लिक भारत के रिपोर्टर को धमकी दे दी। ऑन कैमरा अमानतुल्ला खान ने रिपोर्टर की कान में कहा, चला जा यहां से नहीं तो बहुत मारुंगा। आपको बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा था।

इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।

इसे भी पढ़ें: Elvish Yadav फिर फंसे, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश, इस बार भी मामला है गंभीर

अपडेटेड 23:43 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: