Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:33 IST, January 24th 2025

बैंकॉक में लोकल बैंड के साथ श्रुति हासन ने दी प्रस्तुति, फैंस को दिखाई झलक

श्रुति ने लाइव बैंड में प्रस्तुति दी, उनके सहज प्रदर्शन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह शाम यादगार बन गई।

Shruti Haasan | Image: Instagram

Shruti Haasan: फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन जो वर्तमान में रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं। उन्होंने हाल ही में एक अप्रत्याशित प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

अभिनेत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि काम खत्म करने के बाद श्रुति और उनकी टीम ने शहर घूमने का फैसला किया और उन्हें एक लाइव म्यूजिक स्थल मिला। जहां श्रुति ने लाइव बैंड का भरपूर आनंद लिया। श्रुति ने लाइव बैंड में प्रस्तुति दी, उनके सहज प्रदर्शन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह शाम यादगार बन गई।

अभिनेत्री कुछ बेहतरीन म्यूजिक को इस साल रिलीज करने की योजना बना रही हैं। साथ ही अपनी एक्टिंग के साथ संतुलन बनाने की भी योजना बनाई है। इसमें रजनीकांत स्टारर 'कुली' भी शामिल है, जिसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

रजनीकांत ने फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक रवाना होते समय बताया था कि फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है और मौजूदा शूटिंग 13 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। श्रुति हासन ने नए साल की शुरुआत खुशी के साथ की है।

श्रुति ने विजय सेतुपति की आने वाली फिल्म ‘ट्रेन’ के लिए भी अपनी आवाज दी है, जिसका निर्देशन और संगीत मैसस्किन का है। यह ट्रैक श्रुति द्वारा संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ मिलकर ‘इट्स ए ब्रेक अप दा’ ट्रैक बनाने के ठीक एक सप्ताह बाद आया है।

श्रुति सिर्फ गायिका, संगीतकार और अभिनेत्री ही नहीं हैं। वह एक बेहतरीन गीतकार भी हैं। श्रुति ने ‘एज’, ‘मॉन्स्टर मशीन’ और ‘इनिमेल’ जैसे अपने सिंगल्स से म्यूजिक जगत में धूम मचाई है।

यह भी पढ़ें: Jaat Release Date: सनी देओल की जाट को मिल गई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

 

अपडेटेड 23:33 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: