पब्लिश्ड 09:40 IST, January 12th 2025
इटावा में घने कोहरे में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
इटावा-आगरा रेल लाइन पर घने कोहरे के बीच पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
कोहरे में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत | Image:
X
इटावा-आगरा रेल लाइन पर घने कोहरे के बीच पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान ग्राम सारंगपुरा निवासी राजकुमार यादव के रूप में की गई है।
सिविल लाइन थाने के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारंगपुरा निवासी राजकुमार यादव (45) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि राजकुमार शनिवार रात घने कोहरे के बीच पटरी पार कर रहा था और वह एक ट्रेन की चपेट में आ गया। सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
अपडेटेड 09:40 IST, January 12th 2025