Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:58 IST, January 24th 2025

दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस, एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

Delhi AQI | Image: ANI

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

इस बीच, आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.3 डिग्री अधिक था तथा दिन में आर्द्रता का स्तर 90 से 58 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ ​​रहने तथा उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

विभाग ने कहा कि सुबह के समय हवा की गति आठ किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है तथा सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है।

इसने कहा कि दोपहर तक हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 12 से 14 किमी प्रति घंटा हो जाने की उम्मीद है जो पुनः उत्तर-पश्चिम दिशा से आएगी।

आईएमडी ने कहा कि शाम और रात तक गति घटकर 10 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी तथा धुंध छाने की संभावना है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

 

अपडेटेड 23:58 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: