रायपुर (Raipur) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है और खारुन नदी के तट में बसा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर है। रायपुर राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रायपुर को भारत का 6ठां सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। रायपुर को व्यापार के लिए देश के सबसे अच्छे शहरों मे से एक माना जाता है। रायपुर खनिज संपदा से भरपूर है। यह देश मे स्टील एवं लोहे के बड़े बाजारों मे से एक है। लगभग 200 स्टील रोलिंग मिल, 195 स्पन्ज आयरन प्लांट, कम से कम 6 स्टील प्लांट, 60 प्लाइवुड कारखाने, 35 फेरो-अलॉय प्लांट, और 500 कृषि उद्योग हैं। रायपुर मे 800 से अधिक राइस मिल प्लांट हैं। रायपुर एक बड़े मैदान (छत्तीसगढ़ का मैदान) के मध्य में स्थित है जिसे "धान का कटोरा" भी कहा जाता है।