Published 16:58 IST, July 24th 2024
'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी...' बदमाशों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, जिंदगीभर रहेगा याद!
Raipur: बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया, जिसे वह जिंदगीभर याद रखने वाले हैं और कोई भी गलत काम करने से पहले दस बार सोचेंगे।
Viral News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बदमाशों को पुलिस ने अनोखे अंदाज में सबक सिखाया है। एक युवक को किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने सिर मुंडवाकर जुलूस निकलवाया है। इस दौरान बदमाशों ने 'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है' जैसे नारे भी लगाए।
मामला 15 जुलाई का बताया जा रहा है। दरअसल, काम से घर लौट रहे शंकर ठाकुर नाम के एख युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने युवक को घर में कैद किया और उससे साथ खूब मारपीट की। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। मारपीट के बाद वह युवक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। साथ ही मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दिल्ली से आरोपियों को दबोचा
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों प्रिंस, अंकुश, अमित और ललित गोरे को दिल्ली से अरेस्ट किया। बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया, जिसे वह जिंदगीभर याद रखने वाले हैं और कोई भी गलत काम करने से पहले दस बार सोचेंगे।
फिर यूं सिखाया सबक
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद बाजार में ही उनकी परेड निकाली। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जुलूस के दौरान ही बदमाश ''गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है' जैसे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के हाथ में हथकड़ी डाल रखी है और वह कान पकड़वाकर उनकी पूरे शहर में परेड कराती नजर आ रही है।
इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेजा गया।
लोगों ने की पुलिस की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "ये बहुत ही अच्छा है।" दूसरे यूजर ने कहा, "अपराधियों को सजा देना जरूरी है जिससे लोग कुछ भी गलत करने से पहले सोचें।" एक और यूजर ने कहा, “अब इनकी हीरोपंती निकल रही है।”
Updated 16:58 IST, July 24th 2024