Download the all-new Republic app:

Published 11:31 IST, December 12th 2024

Noida: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी की ब्रांच मैनेजर ने किया लाखों रुपये का सोना गायब, जानिए मामला

Noida: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी की शाखा प्रबंधक ने लाखों रुपये का सोना गायब किया। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

Noida: नोएडा के सेक्टर 20 थानाक्षेत्र में ‘गोल्ड लोन’ उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी की महिला प्रबंधिक ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवरात का गबन कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ल ने बताया कि ‘ट्रूकैप फाइनेंशियल लिमिटेड’ कंपनी की सेक्टर 18 स्थित शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह निगम ने बीती रात शिकायत दर्ज करायी कि सितंबर में शाखा प्रबंधक ज्योति शर्मा ने शाखा से 15 लाख रुपए के 'गोल्ड लोन' का पैकेट चुरा लिया।

शुक्ल के अनुसार निगम ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठों को दी जिसके बाद ज्योति शर्मा ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती मान ली। ज्योति शर्मा जब पैकेट अपने कपड़ों में छुपा रही थी तब वह सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गया।

थाना प्रभारी के अनुसार ज्योति शर्मा ने चोरी किया गया पैकेट वापस करने का वादा किया तथा पैकेट वापस करने के नाम पर जब ‘गोल्ड लोन’ कंपनी के दो कर्मियों के साथ वह एक अपार्टमेंट में गई तब वह चकमा देकर वहां से फरार हो गई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में जब शाखा में रखे बाकी ‘गोल्ड लोन पैकेट’ का ऑडिट किया गया, तो पता चला कि ज्योति शर्मा ने करीब एक करोड़ सात लाख रुपये का घोटाला किया है।

थाना प्रभारी ने निगम के हवाले से बताया कि जब कंपनी के बड़े अधिकारियों ने ज्योति शर्मा से बात की तो उसने इस घोटाले को स्वीकार किया तथा कहा कि दो माह के अंदर गबन की गई रकम को वह वापस कर देगी।

शुक्ल के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच में यह सामने आया कि आरोपी शाखा प्रबंधक ने कुछ पैकेट से सोना चुराया है और कुछ सोना ग्राहकों को वापस देकर उनसे मिलने वाला पैसा अपने खाते में जमा कर लिया है। ज्योति शर्मा ने अपनी मां, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ मिलकर उनके नाम पर ‘लोन’ बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया है।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Inventurus Knowledge Solutions ने बड़े निवेशकों से जुटाए 1,120 करोड़ रुपये


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:31 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.