Published 12:39 IST, November 12th 2024

शाहरुख खान को धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई, रायपुर से वकील फैजान खान गिरफ्तार

अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Man Who Issued Death Threat to Shah Rukh Khan Arrested in Chhattisgarh | Image: PTI
Advertisement

Shah Rukh Khan Threat Case: अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से फैजान खान को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को रायपुर में फैजान खान से पूछताछ कर चुकी थी। शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा थाने में मामला दर्ज है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची थी। पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैजान खान से पूछताछ की थी। फिलहाल पुलिस ने फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस को बांद्रा स्टेशन पर शाहरुख को धमकी देने वाला एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने 50 लाख रुपये की मांग भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की जांच के लिए एक टीम रायपुर भेजी। मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

सलमान के बाद मिली थी शाहरुख को धमकी

शाहरुख को ये धमकी उनके दोस्त और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई धमकियों के बाद मिली है। इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों अभिनेताओं को पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा में रखा गया।

यह भी पढ़ें: 'मुगल आक्रांता थे, ओवैसी बताएं मुगल खानदान के हैं, वो अशांति चाहते हैं'

Advertisement

11:32 IST, November 12th 2024