Published 23:00 IST, February 1st 2024
Budget 2024: गरीबों एवं किसानों पर केंद्रित बजट, सभी को मिलेगी मजबूती- छत्तीसगढ़ CM
CM विष्णुदेव साय ने 2024-25 के अंतरिम बजट की यह कहते हुए प्रशंसा की कि यह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तीकरण पर केंद्रित है।
Raipur, Budget 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बृहस्पतिवार को 2024-25 के अंतरिम बजट की यह कहते हुए प्रशंसा की कि यह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तीकरण पर केंद्रित है तथा इससे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गयीं ‘गारंटियों’ को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। साय ने यहां एक बयान में कहा कि बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तीकरण पर केंद्रित है।
पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का आह्वान किया
पिछले साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले भाजपा नेता साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का आह्वान किया है और यह बजट इस लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने की केंद्र सरकार की तारीफ
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने देखा है कि केंद्र सरकार ने देश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता मिली है। 1.40 करोड़ युवाओं को रोजगारोन्मुख कार्यों में प्रशिक्षण दिया गया है।’’
यह भी पढ़ें… Valentine's Day पर दिखना है ब्यूटी क्वीन? फॉलो करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हो जाएगा दीवाना!
'बजट में आदिवासियों के लिए विशेष पहल का प्रस्ताव'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में आदिवासियों के लिए विशेष पहल का प्रस्ताव रखा गया है जिनसे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने अगले 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा जगदलपुर और बिलासपुर में हवाई अड्डे क्रियाशील हैं तथा राज्य में अन्य स्थानों पर भी हवाई अड्डे शीघ्र ही क्रियाशील होंगे।
इनपुट: भाषा-PTI, इस खबर में हेडलाइन के अलावा कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें… Love Partner संग फरवरी का उठाना चाहते हैं लुत्फ? उत्तराखंड की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
Updated 23:00 IST, February 1st 2024