Download the all-new Republic app:

Published 10:54 IST, December 12th 2024

महाभारत के युधिष्ठिर ने आजम खान को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

आजम खान ने टीएमजी फिल्म्स के बैनर तले एल्बम - हीरो, थार और मोहब्बत का निर्माण किया है, जिसमें भोजपुरी स्टार रवि यादव नजर आए थे।

Follow: Google News Icon
×

Share


Azam Khan | Image: Instagram

National Talent Award: गाजियाबाद के रहने वाले समाज सेवी और बिजनेसमैन आजम खान को उनके  सामाजिक कार्यों, रोजगार सृजन और व्यवसाय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार बी आर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेंद्र सिंह चौहान ने दिया है। सामाजिक कार्यों के साथ साथ आजम खान सिनेमा से भी जुड़े हैं।

आजम खान ने टीएमजी फिल्म्स के बैनर तले एल्बम - हीरो, थार और मोहब्बत का निर्माण किया है, जिसमें भोजपुरी स्टार रवि यादव नजर आए थे।

आजम खान खान को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करते हुए गजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, आज़म खान जी जैसे व्यक्तित्व हमारे समाज को प्रगति के पथ पर ले जाते हैं। यह सम्मान उनके कार्यों का सच्चा प्रमाण है।' इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष हरिओम भाली ने कहा,  यह सम्मान समाज और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को दर्शाता है। उनका कार्य प्रशंसनीय है।' कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विकास पांचाल ने कहा कि आजम खान के प्रयासों ने समाज के हर वर्ग को प्रेरणा दी है। वह वाकई बधाई के पात्र हैं।

इस खास मौके पर डॉ. तिलक तंवर और RJ आरती मल्होत्रा ने भी आजम खान के कार्यों की सराहना की। डॉ. तिलक तंवर ने कहा-  यह पुरस्कार आजम खान के अनुकरणीय कार्यों का प्रमाण है। उनकी उपलब्धियां प्रेरणादायक हैं। RJ आरती मल्होत्रा ने कहा- आजम खान जी की सामाजिक और  व्यावसायिक प्रतिबद्धता सराहनीय है। उन्होंने समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है।

बता दें कि राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य करते हैं। आज़म खान  ने समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए कई कल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की हैं। उनके व्यवसाय और उद्यमशीलता के प्रयासों ने सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उनके प्रयासों से स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है।

यह पुरस्कार न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि समाज के प्रति उनके सेवा और समर्पण की भी मान्यता है। उनके कार्य आज के युवा उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

यह भी पढ़ें: गपशप, फोटोज और... कपूर खानदान ने PM मोदी से दिल खोलकर की बात, Photos

Updated 10:54 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.