कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता की याद दिलाता है। यह दिन भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध के समापन का प्रतीक है, जो मई 1999 में शुरू हुआ था। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरा देश एकजुट होकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के साहस का सम्मान करता है और भारतीय सशस्त्र बलों के दृढ़ संकल्प और ताकत का जश्न मनाता है।