पब्लिश्ड Jan 23, 2025 at 2:36 PM IST
Chhattisgarh के गरियाबंद में नक्सलियों से मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के भालूडिगी पहाड़ों में रविवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है.छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को ऊपर पहुंचा दिया है. रविवार की रात से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 20 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है. सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई है.