पब्लिश्ड Jan 23, 2025 at 2:22 PM IST
ये भारत की बात है: महाकुंभ में योगी, टेंशन में विरोधी! | Mahakumbh 2025 | Yogi Vs Akhilesh
महाकुंभ के 10वें दिन सीएम योगी ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. योगी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए जिस पर अखिलेश ने सवाल उठाए तो बीजेपी ने पलटवार किया. महाकुंभ में स्नान के लिए सीएम के साथ उनकी पूरी कैबिनेट पहुंची. पूरी कैबिनेट ने संगम में स्नान कर मां का आशीर्वाद लिया और पूरे विधिविधान के साथ पूजा पाठ किया. महाकुंभ के भव्य और शानदार आयोजन के बीच सीएम योगी दिल्ली के दंगल में उतरनेवाले हैं. संगम में जहां 40-50 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं. तो दिल्ली में यमुना के पानी में झाग ही झाग दिखने के बाद कोर्ट ने छठ तक की अनुमति नहीं दी थी. अब योगी इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेर सकते हैं.