Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:33 IST, January 23rd 2025

कोलकाता हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 72 उड़ानें प्रभावित

घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा, जिसकी वजह से कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

kolkata airport | Image: PTI

घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा, जिसकी वजह से कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि कोहरे के कारण 39 उड़ानों के प्रस्थान और 21 के आगमन में देरी हुई, जबकि 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

बेउरिया ने कहा, “आने वाली 12 उड़ानों में से सात को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद भेजा गया।” उन्होंने कहा कि दो विमान वापस पार्किंग में खड़े कर दिए गए हैं। हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, “सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हो गई।”

कोहरे के कारण 72 उड़ानें प्रभावित

सुबह की कई उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा, “जब कोहरे के कारण सुबह की उड़ानें विलंबित होती हैं, तो विमानन कंपनियों का पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो जाता है और पूरे दिन इसका असर देखने को मिलता है।”

यह भी पढ़ें:  जलगांव में किसने खींची 'मौत की चेन'?आग की अफवाह से पटरी पर बिछी लाशें...

 

अपडेटेड 14:33 IST, January 23rd 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: