Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:10 IST, July 26th 2024

मध्य प्रदेश ने खोले अग्रिवीरों के लिए नौकरी के दरवाजे, सशस्त्रबलों की भर्ती में आरक्षण का ऐलान

हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भी अग्निवीरों के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान किया है।

Reported by: Digital Desk
mohan yadav | Image: grab

Agniveer Reservation: भारतीय सेना में 4 साल की नौकरी पूरी कर वापस लौटने वाले अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों ने भी रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं। पहले हरियाणा, उत्तराखंड और फिर उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भी अग्निवीरों के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आज कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं भावनाओं के अनुसार निर्णय करती है कि हमारे यहां हमारे यहां विविध प्रकार की पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्नि वीर जवानों को आरक्षण का लाभ देगी। अग्निवीर जवान की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकरण के साथ-साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है।

यूपी सरकार ने किया आरक्षण का ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी पुलिस और पीएसी में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा- अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे।

उत्तराखंड और हरियाणा में आरक्षण

इससे पहले शुक्रवार को ही उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत रिटायर होकर आने वाले जवानों को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण देने का ऐलान किया था। उत्तराखंड सरकार सेना में अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर घर लौटने वाले अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में आरक्षण देगी। सीएम धामी ने इसका ऐलान किया है। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण और उम्र में छूट देने का ऐलान किया है।

CISF-BSF में मिलेगा 10% आरक्षण

कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों को उम्र में भी छूट मिलेगी। CISF ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू होने वाला है। CISF प्रमुख ने कहा कि भविष्य में कांस्टेबलों की सभी नियुक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिजिकल और उम्र में भी छूट दी जाएगी। पहले साल उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी और अगले साल में तीन साल की छूट होगी।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: अग्निवीरों के लिए राज्य सरकारों ने खोली झोली, योगी सरकार का UP पुलिस में आरक्षण का ऐलान

Updated 18:10 IST, July 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.