Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:19 IST, July 27th 2024

अग्निवीरों को गुजरात सरकार की सौगात, आर्म्ड पुलिस और SRP की भर्ती में आरक्षण का ऐलान

उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान कर दिया गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
CM Bhupendra Patel | Image: Ani

Gujarat Govt. on Agnivpath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष की ओर से कितनी ही बार सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। इस बीच करगिल विजय दिवस (29 जुलाई 2024) के मौके पर कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का ऐलान किया। अब इस फहरिस्त में गुजरात का नाम भी जुड़ गया है। गुजरात सरकार ने अग्निवीरों को आर्म्ड पुलिस और SRP की भर्ती में आरक्षण देगी।

शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अग्निवीरों को गुजरात की आर्म्ड पुलिस और SRP की भर्ती में प्राथमिकता देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीरों को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे 'भ्रम' को निंदनीय बताया।

गुजरात में अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान

सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- 'अग्निपथ योजना और अग्निवीरों के संबंध में विपक्ष द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम बेतुके भी है, और निंदनीय भी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना में और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में कई नए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। अग्निपथ योजना भी ऐसी ही एक पहल है। अग्निवीरों के कारण भारतीय सेना अधिक युवा बनेगी। यह योजना देश में ऐसे जांबाज युवाओं को तैयार करेगी, जो सेना में अपनी सेवा बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने में अमूल्य योगदान देंगे। गुजरात सरकार अग्निवीरों को आर्म्ड पुलिस और SRP की भर्ती में प्राधान्यता देगी।'

गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार, ओडिशा सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार, उत्तराखंड सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया गया है।

विपक्ष की रणनीति की बीजेपी ने ढूंढ ली काट?

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने अग्निपथ योजना को खूब उठाया था। मौजूदा संसद सत्र में भी विपक्ष इस मुद्दे को उठाने से पीछे नहीं हट रहा। ऐसे में अब सत्ता पक्ष राज्यों की ओर से अग्निवीरों के आरक्षण का ऐलान किया गया है। अब इसे विपक्ष की रणनीति की काट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ

बता दें कि पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर द्रास में कहा था कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग सेना के इस सुधार (अग्निवीर योजना) पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठी राजनीति कर रहे हैं। अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा। मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘इनकी सोच पर शर्म आती है, इससे सेना...’

Updated 09:21 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.