Published 16:06 IST, July 26th 2024

VIRAL: नन्हे बच्चे ने जवानों को थमाया तिरंगा, फिर... करगिल विजय दिवस पर ये VIDEO दिल खुश कर देगा

Viral: करगिल विजय दिवस के दिन एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप गर्व महसूस करेंगे। छोटे बच्चे का प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
करगिल विजय दिवस पर प्यारा वीडियो वायरल | Image: X
Advertisement

Kargil Vijay Diwas Viral Video: देशभर में आज करगिल विजय दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध को 25 साल पूरे हो गए हैं। हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाकर देशवासी सैनिकों की वीरता और उनके बलिदान को याद करते हैं। आज भी करगिल दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

करगिल विजय दिवस के मौके पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो देशवासियों को गर्व महसूस करा रहे हैं। इस बीच एक बच्चे का भी प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी लोगों का दिल जीत रहा है।

Advertisement

करगिल विजय दिवस पर प्यारा वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में एक बच्चा जवानों को तिरंगा थमाते नजर आ रहा है। इस वीडियो के जरिए देखा जा सकता है कि कैसे देश का बच्चा-बच्चा हमारी सेना का कितना सम्मान करता है।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि वीडियो में सेना के कुछ जवान बख्तरबंद गाड़ी के पास खड़े होते हैं। इस दौरान एक छोटा बच्चा उनके पास आता है और वहां खड़े भारतीय सेना के जवानों को तिरंगा थमाता है। जवान उससे तिरंगे को लेते हैं। फिर बच्चा वहां से जाने लगता है। इस बीच अचानक मुड़कर सैनिकों को सैल्यूट करता है। ये देख जवानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती हैं और वह भी उसे सलाम करते हैं।

Advertisement

‘वीडियो देख दिन बन गया’

वायरल वीडियो वैसे तो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन करगिल दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा है, जिसे लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। एक्स पर इसे @BhawaniPallavi के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ढेरो लोग इस पर कमेंट कर जवानों को सलाम करते नजर आ रहे हैं। वीडिय देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह हिंद की सेना है।”दूसरे ने कहा, “जय हिंद जय भारत।” एक और यूजर ने कहा, “दिन बन गया।”

यह भी पढ़ें: 25 Years Of Kargil War: 'अगर मौत मेरे रास्ते आया तो...' इस परमवीर का साहस देख कांपा था पाकिस्तान

Advertisement

16:06 IST, July 26th 2024