Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:38 IST, December 29th 2024

बेईमानी पर उतरी ऑस्ट्रेलिया! थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल, चौथे दिन जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

India vs Australia: मेलबर्न में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। चौथे दिन अंपायर के एक फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बवाल किया।

Reported by: Ritesh Kumar
भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन बवाल! | Image: ap

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोककर ऐलान कर दिया कि वो उच्च स्तर का क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस थर्ड अंपायर के फैसले पर भी सवाल उठाने लगे। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी बैटिंग करने उतरी। भारतीय बैटिंग पारी के 119वें ओवर में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। पैट कमिंस की गेंद सिराज के बल्ले को छूकर विकेट कीपर के दस्ताने में गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया क्योंकि वो संदेह में थे कि गेंद बल्ले से लगने के बाद जमीन में टकराई है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया ने अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल

थर्ड अंपायर ने 1-2 रीप्ले देखने के बाद ही अपना फैसला सुनाया और उन्होंने मोहम्मद सिराज को नॉट आउट करार दिया। अंपायर ने जल्दबाजी में फैसला दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम तमतमा गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि पैट कमिंस ने ऑन फील्ड अंपायर से DRS मांगा, लेकिन अंपायर ने ऐसा करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। कमिंस बार-बार रिव्यू का इशारा करते रहे लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने साफ कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त

नीतीश रेड्डी के शानदार शतक और वाशिंगटन सुंदर की जुझारू फिफ्टी के दम पर भारत ने मैच में वापसी की। चौथे दिन रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ भारतीय पारी 369 रनों पर समाप्त हुई। पहली इनिंग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली। बता दें कि 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत के नाम रहा, जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

इसे भी पढ़ें: अब मचाओ शोर... बुमराह का बदला! कोंस्टास को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ऐसे कराया चुप; VIDEO जीत लेगा दिल


 

अपडेटेड 07:38 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: