Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:50 IST, January 5th 2025

India vs Australia: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने क्यों पहनी पिंक जर्सी? दिल जीत लेगी ये वजह

India vs Australia: बीजीटी का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी टेस्ट में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया पिंक रंग की जर्सी में दिखाई दी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Team India in Pink Jersey During Sydney Test Match | Image: X/ BCCI

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी एक नए अंदाज में नजर आए। सिडनी टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी पिंक जर्सी पहने नजर आए। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं-

यह फैसला जेन मैक्ग्रा डे के सम्मान में लिया गया है। दिन की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा को हस्ताक्षरित कैप भेंट की।

तीसरे दिन टीम इंडिया ने क्यों पहनी पिंक जर्सी?

ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी जेन की स्तन कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनकी याद में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले साल के पहले टेस्ट के तीसरे दिन को पिंक डे के रूप में मनाया जाता है। सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन मैक्ग्रा फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए पिंक डे के रूप में जाना जाता है। इस दिन स्टेडियम, आसपास के साइनबोर्ड और यहां तक कि स्टंप भी गुलाबी रंग से सजाए जाते हैं। इसका उद्देश्य स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना है।

Image

ग्लेन मैक्ग्रा ने 2005 में मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की

जेन मैक्ग्रा की स्तन कैंसर से मृत्यु के बाद, उनके पति ग्लेन मैक्ग्रा ने 2005 में मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की। यह फाउंडेशन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर स्तन कैंसर के मरीजों और बचे लोगों के लिए जागरूकता और धन जुटाने का काम करता है।

Image

जेन मैक्ग्रा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी

जेन मैक्ग्रा की कहानी बहुत ही मार्मिक है। उनका स्तन कैंसर से लंबा संघर्ष रहा। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी पत्नी की याद में इस फाउंडेशन की स्थापना की ताकि और लोगों को इस बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके। मैक्ग्रा फाउंडेशन स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, रिसर्च के लिए धन जुटाने और मरीजों को सहायता प्रदान करने का काम करता है।

तीसरे दिन खेल का हाल

मैच के तीसरे दिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम मजबूत बढ़त हासिल करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 141 रनों के साथ की थी। ऑस्ट्रेलिया ने बाकी के बचे चार विकेट जल्दी गिरा दिए। टीम इंडिया 157 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत के पास चार रनों की बढ़त थी और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को 163 रनों का टारगेट मिला है।

ये भी पढ़ें- 'आप अपना सफर और दर्द...',धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट


 

अपडेटेड 08:50 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: