पब्लिश्ड 06:33 IST, January 5th 2025
सिडनी में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद जीता बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, भारत WTC फाइनल से बाहर
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3:सिडनी टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर ना सिर्फ एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया बल्कि लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- खेल
- 2 min read
IND vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही है। भारत ने उनके सामने 162 रनों का टारगेट दिया है। तीसरे दिन भारत ने महज 16 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।
- Listen to this article
08:59 IST, January 5th 2025
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
सिडनी में भारत को पटखनी देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 5 मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया।
08:57 IST, January 5th 2025
सिडनी में टीम इंडिया की करारी हार
सिडनी टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर ना सिर्फ एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया बल्कि लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
08:07 IST, January 5th 2025
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है और उनके हाथ में 6 विकेट हैं।
06:49 IST, January 5th 2025
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ आउट
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ टेस्ट करियर में 10 हजार रन बनाने से एक रन दूर रह गए। अब इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें श्रीलंका दौरे का इंतजार करना पड़ेगा।
06:39 IST, January 5th 2025
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। मार्नस लाबुशेन 6 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य है और उन्होंने 55 रन बना लिए हैं।
06:28 IST, January 5th 2025
IND vs AUS Live Score: जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहा ऑस्ट्रेलिया
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत की तरफ अग्रसर है। भारत ने उन्हें 162 रनों का टारगेट दिया है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। सैम कोंस्टास 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए।
अपडेटेड 09:01 IST, January 5th 2025