Garima Garg

जुकाम होने पर कान बंद हो जाएं तो क्या करें?

How can I unblock my ears quickly? सर्दी से बंद कानों से कैसे छुटकारा पाएं? सर्दी होने पर अपने कान कैसे खोलें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: freepik ai

यदि सर्दी के कारण कान बंद हो जाएं तो ऐसे में आप लहसुन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन का तेल कान बंद की परेशानी को दूर कर सकता है।

Source: freepik ai

आप 2 से 3 बड़े चम्मच लहसुन के तेल को गर्म करें। अब जब यह गुनगुना हो जाए तो रूई की मदद से अपने कानों में डालें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

Source: freepik ai

कान बंद की समस्या को भाप से भी दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप एक बड़े बर्तन में पानी लें और उसे तेज गर्म कर लें।

Source: freepik ai

अब सर पर तौलिया रखकर स्टीम लें। ऐसा करने से बंद कान की समस्या दूर हो सकती है। साथ ही सर्दी जुकाम से भी राहत मिल सकती है।

Source: freepik ai

गुनगुने पानी के इस्तेमाल से भी बंद कान की समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप गुनगुने पानी की कुछ बूंदें अपने कान में डालें। 

Source: Cough is an inflammation of airways.

टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से सर्दी के कारण होने वाले बंद कान की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व इस समस्या को दूर कर सकते हैं। 

Source: Unsplash

ऐसे में आप टी ट्री ऑयल को हल्का सा गर्म करें। गर्म करने के बाद उसे गुनगुना कर लें और अपने कान में थोड़ी देर के लिए डालकर छोड़ दें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

Source: Freepik

Next Story