पब्लिश्ड 09:24 IST, January 5th 2025
BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की अब कैसी है तबीयत? डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
बीपीएससी अभियर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गांधी मैदान में अनशन पर बैठे पीके की तबीयत बिगड़ी है।
- भारत
- 3 min read
Prashant Kishor Health Update: बीपीएससी अभियर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मामले को भुनाने के लिए गांधी मैदान में अनशन पर बैठे पीके की तबीयत बिगड़ी है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उनका हेल्थ अपडेट दिया है।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने सहित कथित पांच मांगों को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को डिहाइड्रेशन हुआ है। उन्हें 2 से 3 लीटर पानी पीने की सलाह दी गई है। इसके अलावा उन्हें ठंड में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है।
प्रशांत किशोर की तबीयत खराब
जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर की शनिवार रात करीब 8 बजे तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनके चेकअप के लिए पटना के मेडिवेरसल हॉस्पिटल के डॉक्टर अविनाश पहुंचे और उन्होंने पीके के स्वास्थ्य की जांच की।
डॉक्टर ने दिया पीके का हेल्थ अपडेट
डॉक्टर अविनाश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीके को डिहाइड्रेशन हो रहा है। हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है। हमने उन्हें सलाह दी है कि लगभग 2 से 3 लीटर पानी पीते रहें। साथ ही ठंड के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें। इसके अलावा उनके गले में खराश है जिसके लिए उन्हें उपाय बताया है।
वैनिटी वैन के सवाल पर भड़के किशोर
वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक की अनशन स्थल पर मौजूद वैनिटी वैन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बारे में जब किशोर से सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि 'आप वैनिटी वैन के बारे में क्या जानना चाहती हैं? आप देखना चाहती हैं कि मैं कहां शौच करता हूं। ऐसा लगता है कि आपके यह सवाल कि हम शौच कहां जाते हैं बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्या आप पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार से उनकी ली जा रही सुविधाओं के बारे में सवाल पूछने की हिम्मत कर पाएंगी?'
एक्टर को बैठाया गया है- तेजस्वी यादव
आरोप लगाया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान से कुछ मीटर दूरी पर खड़ी वैनिटी वैन कथित तौर पर कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है। ऐसे में इसे लेकर कई सवाल खड़े किए जा चुके हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वैनिटी वैन से जुड़े सवाल पर तंज कसते हुए कहा था, ‘वैनिटी वैन में एक्टर्स बैठते हैं। उसमें बैठाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। हम सभी जानते हैं कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को बैठाया गया है।’
क्या है मामला?
बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके इस अनशन को जिला प्रशासन ने गैरकानूनी बताया है। पीके की मांगों में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और री-एग्जाम, साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता देने और पिछले 10 सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाना शामिल है।
अपडेटेड 09:24 IST, January 5th 2025