पब्लिश्ड 09:32 IST, January 5th 2025
जब साउथ डायरेक्टर ने आधी रात उपासना को होटल में बुलाया, 7 दिन तक सो नहीं पाईं, फिर अगले दिन ऑफिस जाकर...
Upasana Singh: उपासना सिंह ने अपने कॉमिक रोल्स के जरिए सालों तक लोगों को एंटरटेन किया है। अब उन्होंने अपने शुरुआती दिनों का एक डरावना किस्सा सुनाया।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उपासना ने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता की उम्र के एक साउथ फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें ‘मीटिंग’ के लिए रात को जुहू के एक होटल में बुलाया था।
/ Image: X2/5:
डायरेक्टर ने उपासना को अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था। वो अपनी मां या भाई के साथ डायरेक्टर के ऑफिस जाती थीं। फिर एक रात डायरेक्टर ने 11.30 बजे उन्हें होटल बुलाया।
/ Image: X3/5:
डायरेक्टर ने उन्हें सिटिंग के लिए बुलाया था। उपासना ने कहा कि वो अगले दिन कहानी सुन लेंगी। तब डायरेक्टर ने कहा- ‘नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी’। उपासना ये सुनकर हैरान रह गईं।
/ Image: X4/5:
उपासना पूरी रात सो नहीं सकीं और 7 दिनों तक कमरे से नहीं निकलीं। उन्होंने कहा- फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। मैं उसके ऑफिस गई। उसकी सेक्रेटरी ने रोका लेकिन मैं अंदर घुस गई।
/ Image: X5/5:
उपासना ने कहा कि उस वक्त ऑफिस में मीटिंग चल रही थी। सबके सामने एक्ट्रेस ने उस डायरेक्टर को पांच मिनट तक लगातार पंजाबी में गालियां दीं। उसके बाद फिल्म हाथ से जाने पर वो रोने लगीं।
/ Image: Xअपडेटेड 09:32 IST, January 5th 2025