Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:22 IST, January 5th 2025

आजा झांक ले... बीच मैदान में विराट कोहली ने खिसकाया पैंट, फिर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के साथ जो किया VIRAL है

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने बीच मैदान पर ऐसा कुछ किया जिससे स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की बोलती बंद हो गई।

Reported by: Ritesh Kumar
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद की | Image: X

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही विराट कोहली का बल्ला खामोश है लेकिन उनके तेवर कम नहीं हुए हैं। जब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को टक्कर मारी है, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनके पीछे पड़ी है। सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली को 'किंग' का टैग देने वाली मीडिया अब उन्हें 'जोकर' बुला रही है। विराट कोहली भी हार मानने वालों में से नहीं हैं। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने बीच मैदान ऐसा कुछ किया जिससे स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की बोलती बंद हो गई।

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह चोट के चलते मैदान पर नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दर्शक उन्हें चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। फिर कोहली ने जो किया उससे ऑस्ट्रेलिया का वो पुराना दर्द ताजा हो गया जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे।

विराट कोहली ने की बोलती बंद

सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली बल्ले से बुरी तरह फेल रहे। दोनों इनिंग में वो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। जब वो चौथे दिन मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी खिंचाई की। विराट कोहली भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों को 'सैंड पेपर गेट विवाद' की याद दिलाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ देखते हुए अपनी जेब में हाथ डाल रहे हैं और मानो कह रहे हैं कि 'आओ मेरे जेब में आकर झांक लो।' कोहली ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को करारा जवाब दिया।

क्या है सैंड पेपर विवाद?

2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वो हरकत की जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया। ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने सैंड पेपर का इस्तेमाल कर गेंद के साथ छेड़खानी की। जब कैमरे के सामने ऑस्ट्रेलिया का ये गंदा खेल सामने आया तो खलबली मच गई। मामले की जांच हुई और पता चला कि तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इसके सबसे बड़े गुनहगार हैं। दोनों को 2 साल के लिए बैन भी कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद जीता बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सीरीज की बात करें तो कंगारुओं ने सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम किया। इसके साथ ही एक दशक के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस हार के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया है। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना होगा। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 'दो बच्चे का बाप हूं' वाले बयान के बाद आया पत्नी रीतिका का रिएक्शन, दिल जीत रहा ये VIDEO


 

अपडेटेड 09:46 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: