Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:23 IST, November 8th 2024

आर-पार के मूड में नितेश राणे, कहा- 23 नवंबर को मस्जिदों से लाउडस्पीकर खुद ही निकाल लें वरना...

बीजेपी नेता ने लाउड स्पीकर लगाने वालों पर तंज कसते हुए कहा था कि ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है।

Reported by: Ravindra Singh
आर-पार के मूड में नेता नितेश राणे, कहा- 23 नवंबर को मस्जिदों से लाउडस्पीकर खुद ही निकाल लें वरना... | Image: ANI

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे महाराष्ट्र में मस्जिदों के ऊपर लगे लाउड स्पीकरों के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है। उन्होंने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में 24 नवंबर के बाद महायुति की सरकार आ रही है। ये हिन्दुत्व की सरकार होगी जो लोग दिन भर में 5 बार लाउडस्पीकर लगाकर शोर मचाते हैं उन्हें 23 नवंबर को ही अपने लाउड स्पीकर उतार लेने चाहिए। अगर ये लोग 23 नवंबर को मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं उतारते हैं तो आगे ये रहेंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। हमारी सरकार आते ही लाउड स्पीकर का अंत हो जाएगा।  

अगर भारतीय जनता पार्टी और हिन्दुत्व विचारधारा वाले गठबंधन महायुति की सरकार आई तो राज्य में लाउडस्पीकरों का अंत समझो। ये लोग संविधान को नहीं मानते कानून को नहीं मानते हैं ऐसे जिहादियों को और उनके नखरों को आने वाली महाराष्ट्र की सरकार बिलकुल भी सहन नहीं करेगी। इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा कि राज साहब की सरकार आए न आए वो वक्त बताएगा मगर हमारी हिन्दुत्व वाली सरकार महाराष्ट्र में जो 23 नवंबर को आ रही है उसके बाद लाउडस्पीकर का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। उसके बाद 5 बार ये जो लाउडस्पीकर मस्जिदों के ऊपर बजते हैं अगर वो उन लोगों ने खुद नहीं उतार लिए तो 24 तारीख को वो लाउड स्पीकर वहां नहीं रहेंगे इतना मैं जरूर कहूंगा।


राज ठाकरे के बयान का किया समर्थन

बीजेपी नेता नितेश राणे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बयान का भी समर्थन किया और लाउडस्‍पीकर को लगाना अवैध और हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि जब हमारा गणपति विसर्जन होता है या नवरात्रि की आरती होती है तो हमारे लिए रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बंद करने का आदेश होता लेकिन इनके लिए कोई आदेश नहीं होता है।


कांग्रेस गारंटी का वादा तो करती है लेकिन पूरा नहीं करती

इसके पहले गुरुवार (7 नवंबर) को नितेश राणे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी को ये स्‍पष्‍ट करना चाहिए कि कांग्रेस ने कर्नाटक सहित अन्‍य कांग्रेस शासित प्रदेश में उनकी सरकार ने कितनी गारंटी पूरी की है। बीजेपी नेता ने ये भी कहा था कि कांग्रेस सरकार बनाने से पहले तो गारंटी देती है लेकिन सरकार बन जाने के बाद कहती है कि उसके पास बजट नहीं है। महाराष्ट्र में हम कांग्रेस की झूठी गारंटी देख चुके हैं। इसके साथ ही नितेश राणे ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग की बी पार्टी के अलावा हिन्दू विरोधी पार्टी भी कहा था।

 

#WATCH | Maharashtra | On MNS chief Raj Thackeray 's statement over loudspeakers on mosques, BJP candidate from Kankavli assembly constituency, Nitesh Rane says,"Look, the loudspeakers that are installed on mosques are all illegal; they violate the High Court's order. What Raj… pic.twitter.com/fOwtQH25es

— ANI (@ANI)


'ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं'- राणे

बीजेपी नेता ने लाउड स्पीकर लगाने वालों पर तंज कसते हुए कहा था कि ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है। यह भारत है यहां गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि भारतीय कानून के मुताबिक हिंदू अपने त्योहारों को भी रात में 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बंद कर देते हैं लेकिन वहीं पर ये लोग 5-5 बार लाउडस्पीकर लगा कर दिन में लगातार शोर-शराबा करते हैं, ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है, जो इधर आकर लाउड स्पीकर बजाते रहेंगे। ये कोई पहला मौका नहीं है जब नितेश राणे ने ऐसा बयान दिया हो इसके पहले भी वो अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं और 23 नवंबर को उसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः 'मुंडे ने लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर किनारे किया'
 

अपडेटेड 23:32 IST, November 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: