Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:37 IST, November 7th 2024

महाराष्ट्र में BJP की भारी जीत का CM भजन लाल शर्मा ने किया दावा, कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का तीखा वार

Maharashtra Assembly Elections 2024: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा | Image: PTI/ Republic

Maharashtra Assembly Elections 2024: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'मैं महाराष्ट्र की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने विकास के लिए डबल इंजन सरकार का समर्थन किया है।' 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि जिस जोश और उमंग का अनुभव मैंने यहां किया है, उससे साफ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और NDA की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। सोलापुर की तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत निश्चित है।' कांग्रेस पर हमला करते हुए शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस अफवाहों और झूठ का सहारा लेती है और उसे 'भ्रष्टाचार की जननी' करार दिया।

मैदान में 4 हजार 140 उम्मीदवार 

महाराष्ट्र में नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा अब जब खत्म हो गई है, इसके बाद राज्य में चुनावी दंगल की तस्वीर साफ हो गई है। सत्तारूढ़ महायुति ( BJP , शिवसेना और NCP) के साथ महाविकास आघाडी (कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव, NCP-शरद पवार) ने आखिरी तक उम्मीदवारों पर सस्पेंस रखा था। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में कुल 4 हजार 140 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2024 विधानसभा चुनावों में BJP ने सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस और फिर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना है।

महाराष्ट्र चुनाव में इस सीटों पर मुकाबला दिलचस्प 

महाराष्ट्र की दर्जनभर सीटों पर बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। इनमें पवार परिवार के गढ़ बारामती की सीट पर जहां फैमिली फाइट हैं तो वहीं मुंबई की मुंबादेवी, वरली, माहिम सीटों पर हाईप्रोफाइल मुकाबला है। इसके अलावा शिवसेना ने वर्सोवा में मुस्लिम कैंडिडेट उतारकर मुकाबले को हाईप्रोफाइल किया है। इसके अलावा ठाणे, मीरा भाईंदर समेत गढ़चिरौली की अहेरी सीट की रोचक मानी जा रही है। इस सीट पर पिता-पुत्री में मुकाबला है।

यह भी पढ़ें: 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार मैदान में; 2019 की तुलना में 901 अधिक

अपडेटेड 17:37 IST, November 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: