Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली विश्व कप ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेगी। इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।