Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:53 IST, December 24th 2024

'मैं देर करता नहीं देर हो जाती है...', गाने का वही अंदाज, ऋषि कपूर के हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ऋषि कपूर का दूसरा जन्म हुआ है। आइए देखें वीडियो।

ऋषि कपूर का दूसरा जन्म! | Image: instagram

Rishi Kapoor Lookalike Viral Video: भारतीय सिनेमा के महान सितारों की लिस्ट में बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर और कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर का नाम भी शामिल है। उन्होंने हीरो से लेकर विलेन तक के रोल में अपनी शानदार एक्टिंग से लोहा मनवाया है। ऋषि कपूर आज भले ही हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में एक रोमांटिक एक्टर के रूप में आज भी जिंदा हैं। हालांकि आज हम उनके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हूबहू ऋषि कपूर की तरह दिखता है और उनके गाने पर एक्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दिवंगत एक्टर के गाने पर एक्टिंग कर रहा शख्स हूबहू सुपरस्टार और रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर की तरह नजर आ रहा है। यहां तक कि शख्स के चेहरे की मासूमियत, हाव-भाव और मूव्स बिल्कुल एक्टर के जैसे ही हैं। वायरल वीडियो को देखकर एक बार तो आपको भी लगेगा कि कहीं ऋषि कपूर का दूसरा जन्म तो नहीं हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इस हमशक्ल की चर्चा तेज हो गई।

'कहीं ये ऋषि कपूर का यंग वर्जन तो नहीं है?'

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर nitant_seth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें एक्टर ऋषि कपूर का हमशक्ल उनके ही फेमस गाने 'मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है' पर एक्टिंग और लिपसिंग करता नजर आ रहा है। इसे देखकर जहां पुराने समय की यादें ताजा हो गईं। वहीं आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहीं ये ऋषि कपूर का यंग वर्जन तो नहीं है?

नेटिजन्स नितांत की जमकर कर रहें है तारीफ

आपको बता दें कि nitant_seth के अकाउंट पर यही नहीं बल्कि इसके अलावा भी एक से बढ़कर एक कई वीडियोज हैं, जिसमें शख्स ऋषि कपूर की एक्टिंग करता नजर आ रहा है। नितांत सेठ अधिकतर दिवंगत एक्टर के फेमस गाने और डायलॉग की नकर करते दिख रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो की जमकर सराहना कर रहे हैं और कई लोग यह कह रहे हैं कि इस शख्स को फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिलना चाहिए।

नितांत सेठ की वीडियोज पुरानी यादें कर रहीं हैं ताजा

ऋषि कपूर के हमशक्ल नितांत सेठ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और अब यह चर्चा का विषय बन चुका है। ऋषि कपूर के फैंस को उनकी यादें इस वीडियो के जरिए ताजा हो रही हैं और साथ ही यह भी साबित हो रहा है कि बॉलीवुड में अच्छे कलाकारों का कोई विकल्प नहीं होता। 

यह भी पढ़ें… Sachet-Parampara Baby: सचेत-परंपरा ने नन्हें राजकुमार का किया स्वागत, दिखाई पहली झलक; देखें PHOTOS

Updated 22:53 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.