Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:32 IST, December 24th 2024

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर घनघोर सियासत! BJP का आरोप, अवैध वोटों से जीत रही AAP

AAP, बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है, तो BJP दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि AAP घुसपैठियों के वोट से जीत रही है।

Reported by: Digital Desk
दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर घनघोर सियासत! | Image: ANI

Delhi Election 2025: फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। हर दल अपने वोटर को लुभाने में जुटा है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने में जुटी हैं। दूसरी ओर LG विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर घुसपैठियों पर हंटर चल रहा है, साथ ही अब फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह पर कानूनी चाबूक भी चल चुका है। दिल्ली पुलिस घुसपैठियों के पनाहगारों का पक्का हिसाब कर रही है।

दिल्ली में एलजी के आदेश के बाद पहले घुसपैठियों की पहचान फिर धरपकड़ और अब फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह पर कानूनी चाबूक चल चुका है। बांग्लादेशी घुसपैठिये कई बार अपराधों में शामिल पाए गए है। दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 संदिग्धों को जब गिरफ्तार किया गया, तो खुलासा हुआ कि चारों बांग्लादेश से फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारत में दाखिल हुए थे। दिल्ली में चारों ने साहिल नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने उनका फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। इन आरोपियों के यहां आधार, लाइसेंस समेत दस्तावेजों के प्रिंट का रेट फिक्स था।

बीजेपी का AAP पर आरोप

इतना ही नहीं पुलिस ने उन वेबसाइट की भी जानकारी जुटाई जिसके जरिए ये सभी घुसपैठिये अपने फर्जी दस्तावेज बनवाते थे। चौकाने वाली बात ये है कि ये गैंग बड़ी आसानी से घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराते रहे और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहे। जिसको लेकर सियासत अपने चरम पर है। AAP, बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है, तो BJP दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। मनोज तिवारी ने सवाल उठाया कि घुसपैठियों के वोट बनाए जा रहे हैं, तो हमारे भारतीय लोगों की सुविधाओं का क्या होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि AAP दिल्ली में घुसपैठियों के वोट से जीत रही है।

पुलिस ने 11 लोगों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ करवाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से चार लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य लोग कथित तौर पर फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने में संलिप्त पाए गए। DCP दक्षिण अंकित चौहान ने बताया कि 21 अक्टूबर को संगम विहार में हत्या के एक मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

हत्या के आरोपी में गिरफ्तार बांग्लादेशी

बांग्लादेशी नागरिक मिदुल मियां उर्फ ​​आकाश अहमद और फरदीन अहमद उर्फ ​​अभि अहमद को उनकी पत्नियों के साथ सेंतू शेख उर्फ ​​राजा की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पड़ोस में रहने वाला सेंटू उन्हें छोटी-छोटी बातों पर धमकाता था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अवैध रूप से भारत में घुस आए थे और कई सालों से संगम विहार में रह रहे थे।

उनके पास बांग्लादेश का पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र पाए गए। पीड़ित के घर से करीब 21 आधार कार्ड, 4 मतदाता पहचान पत्र और आठ पैन कार्ड भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के बाद रोहिणी सेक्टर -5 पर स्थित ‘पूनम ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर’ के संचालक साहिल सहगल को गिरफ्तार किया गया। इस सेंटर में फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करके आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज बनाए गए थे। सहगल ने खुलासा किया कि मृतक सेंटू शेख उर्फ ​​राजा के जरिए बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों ने उससे संपर्क किया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट 

Updated 23:32 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.