Download the all-new Republic app:

Published 12:09 IST, October 21st 2024

T20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड हुआ मालामाल, कोई टीम नहीं लौटी खाली हाथ, भारत को कितने मिले?

Women's T20 World Cup Prize Money: 14 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्यूजीलैंड की महिला टीम टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी | Image: ICC
Advertisement

ICC Women's T20 World Cup Prize Money: दुनिया को नई महिला टी20 चैंपियन मिल गई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा कमाया। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनते ही न्यूजीलैंड महिला टीम पर ICC ने पैसों की बरसात कर दी। वहीं उपविजेता साउथ अफ्रीका को भी इनामी राशि के तौर पर करोड़ों रकम मिले।

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए 14 सालों तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले साल 2009 और 2010 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गए थे। 2024 में सोफी डिवाइन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। हैरान करने वाली बात ये भी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम बुरी तरह संघर्ष कर रही थी और वो लगातार 10 मुकाबले हारकर यहां पहुंची थी।

Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड पर पैसों की बरसात

बता दें कि आईसीसी ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए महिला क्रिकेट की प्राइज मनी में इजाफा करते हुए इसे मेंस क्रिकेट के बराबर करने का फैसला किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही आईसीसी ने लगभग 66.5 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, जो कि पिछले संस्करण से 225 प्रतिशत ज्यादा है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम न्यूजीलैंड को खिताब जीतने पर 2.34 मिलियन डॉलर यानि लगभग 19.6 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं रनरअप साउथ अफ्रीका को इनामी राशि के तौर पर 1.17 मिलियन यानि तकरीबन 9.8 करोड़ रुपये मिले।

भारत के खाते में कितने पैसे?

Advertisement

विमेंस टी वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सकी और ग्रुप स्टेज से आगे का सफर नहीं तय कर सकी। हालांकि, इसके बावजूद आईसीसी ने भारत पर पैसों की बारिश की है। पुरस्कार राशि पूल उन टीमों के बीच भी वितरित किया जाएगा जो टूर्नामेंट के पहले चरण में बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खाते में 5.7 करोड़ रुपये जाएंगे। वहीं, हरमनप्रीत कौर की टीम को 2.25 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने की धनराशि के अलावा 26 लाख रुपये अधिक मिलेंगे क्योंकि दोनों ने अपने-अपने ग्रुप में टॉप किया था। 

इसे भी पढ़ें: New Zealand: पहली बार बनीं चैंपियन तो छलके खुशी के आंसू, T20 वर्ल्ड कप जीत रोने लगी न्यूजीलैंड टीम
 

Advertisement

12:09 IST, October 21st 2024