Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:29 IST, October 18th 2024

15 साल बाद बिना ऑस्ट्रेलिया के होगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल, सेमीफाइनल में इस टीम ने तोड़ा घमंड

SA W vs AUS W, Women's T20 World Cup: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
SA W vs AUS W | Image: X

Women's T20 World Cup : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। साल 2009 के बाद यानी 15 साल बाद ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नहीं हैं। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराकर ऑसेट्रेलिया टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 7 रन के निजी स्कोर पर 6 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद 18 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका लगा।

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर 6 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट से बाहर फेंक दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से एनेके बोश ने नाबाद 48 रनों और लौरा वोलवार्ड ने 42 रन की पारी खेली।

15 साल बादऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नहीं

ऑस्ट्रेलिया टीम ने आखिरी बार साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का मुंह देखा था। इसके बाद उसने लगातार 6 सेमीफाइनल जीते है। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने ये तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।

साउथ अफ्रीका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 9 सीजन में ये दूसरा मौका है जब कंगारू टीम फाइनल में नहीं पहुंची। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी ऑस्ट्रेलिया को हराया नहीं था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ पर भी ब्रेक लग गया। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में पिछले 15 मैचों से लगातार जीत दर्ज कर रही थी। वे पिछले सात वर्ल्ड कप से फाइनल पहुंच रही थी।

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच शुक्रवार, 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।  

ये भी पढ़ें- BREAKING: स. अफ्रीका ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर फाइनल में एंट्री | Republic Bharat
 

Updated 07:29 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.