“न कार्तिक समो मासो न कृतेन समं युगम् न वेद सदृसं न तीर्थ गंगाय समम् कार्तिकः प्रवरो मासो वैष्णवनं प्रियः सदा कार्तिकं स्कलम् यस्तु भक्त्या सेवते वैष्णवः” कार्तिक माह शुभ और पवित्र माना जाता है। इस महीने न केवल दीप दान करने का महत्व है बल्कि पूरे महीने तुलसी जी की पूजा बड़ी धूमधाम से की जाती है। बता दें कि इसे दामोदर मास के नाम से भी जाना जाता है। यही कारण है कि कार्तिक माह में भगवान दामोदर की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। कार्तिक महीने के अंतिम 5 दिन "भीष्म पंचक" कहलाते हैं। जो लोग कार्तिक मास के व्रत करने में असमर्थ हैं, वे कार्तिक के इन 5 दिनों में व्रत रख सकते हैं। मान्यता है कि इससे उन्हें पूरे कार्तिक महीने के व्रत का लाभ मिलता है।