Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:08 IST, January 23rd 2025

'कोई कमर पर हाथ रखता है पलटकर मारती हूं थप्पड़', रिपब्लिक समिट में बोलीं खुशबू सुंदर; कहा- महिलाएं समझती हैं गुड टच और बैड टच

खुशबू सुंदर ने कहा कि हम महिलाएं निश्चित रूप से गुड टच और बैड टच को जानती हैं। अगर ऐसी चीजें होती हैं तो मैं चुप नहीं रहती। मैंने बिल्कुल वैसा ही किया और मुझे

Reported by: Ruchi Mehra
khushboo sundar | Image: Republic

Khushboo Sundar: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने गुरुवार (23 जनवरी) को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के इंडिया वुमन समिट में शिरकत की। यहां वह अपनी जर्नी से लेकर महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आईं। जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति में महिलाओं की सुरक्षा और यौन शोषण के मामलों पर सवाल किया गया, तो इस पर खुशबू ने कहा कि यह समस्या हर इंडस्ट्री में है।

इंडिया वुमन समिट में खुशबू सुंदर से हेमा कमेटी रिपोर्ट और मीटू जैसे गंभीर मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री काम करने के लिए सबसे सुरक्षित इंडस्ट्री में से एक है, यह एक परिवार की तरह है और आपके परिवार में समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं 8 साल की थी तब से इस इंडस्ट्री में हूं और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कभी किसी को मेरे पास आकर मेरे साथ दुर्व्यवहार करते नहीं देखा।

'जब कांग्रेस में थीं, एक शख्स को मारा थप्पड़ क्योंकि...'

इस दौरान खुशबू से उनके एक बयान पर भी सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की बीजेपी इकाई में महिलाएं सुरक्षित हैं। क्या वाकई ऐसा है। इस सवाल के जवाब में खुशबू एक पुरानी घटना साझा करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि जब मैं कांग्रेस में थी तो मैंने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा क्योंकि वह मेरे साथ चालाकी करने की कोशिश कर रहा था। वो पार्टी का हिस्सा था। यह हर जगह होता है।

हर महिला में यही साहस होना चाहिए- खुशबू सुंदर

खुशबू ने कहा कि मुझमें ऐसा करने का साहस था। मैंने प्रतिक्रिया के लिए पार्टी का इंतजार नहीं किया। अगर कोई आदमी मेरी कमर पर हाथ रख देता है, तो मुझे पलटकर उसे थप्पड़ मारना जरूरी है। मुझे लगता है कि हर महिला में यही साहस होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मेरी कमर पर हाथ रखा है और मैं उसके टच को जानती हूं। हम महिलाएं निश्चित रूप से गुड टच  और बैड टच को जानती हैं। अगर ऐसी चीजें होती हैं तो मैं चुप नहीं रहती और सोचती हूं कि वह मेरी पार्टी का है। मैं ऐसे में पलटूंगी और उसे थप्पड़ मारूंगी। मैंने बिल्कुल वैसा ही किया और मुझे ऐसा करने पर गर्व है।

खुशबू ने आगे महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत हो, कोई गलत करें तो मैं चाहती हूं कि हर महिला अपने लिए खड़ी हो। वो यह न सोचें कि आपका भविष्य क्या होगा। उन्होंने कहा कि जब तक आप खुद का सम्मान करना नहीं सीखेंगे तब तक कोई दूसरा आपका सम्मान नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद हीरोइन इंडस्ट्री में नहीं चलती, करीना-आलिया ने इसे झूठ साबित किया? Nimrat Kaur का जवाब- ये सब सोसाइटी की…

अपडेटेड 20:55 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: