Published 10:20 IST, November 10th 2024
Akshaya Navami 2024: मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो जरूर करें ये आरती, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
Akshaya Navami 2024 Maa Lakshmi ki Aarti: अक्षय नवमी के दिन मां लक्ष्मी की आरती करने से धन लाभ मिलता है।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
Akshaya Navami 2024: आज अक्षय नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में अक्षय नवमी का पर्व बेहद खास है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ-साथ आंवला के पेड़ की भी पूजा की जाती है। कहते हैं इस दिन पूजा पाठ के साथ-साथ दान पुण्य का कार्य करने से व्यक्ति को मनचाहा फल मिलता है।
हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाई जाती है जो कि आज यानी रविवार, 10 नवंबर को है। अगर आप किसी तरह के आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो आपको इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की ये आरती पढ़ना बिल्कुल न भूलें।
माता लक्ष्मी की आरती (Maa Lakshmi ki Aarti)
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनी, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
॥ इति श्री लक्ष्मी आरती ॥
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 10:20 IST, November 10th 2024