गोविंदा बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर हैं। इनका पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। बॉलीवुड में लोग इन्हें प्यार से चीची बुलाते हैं। इनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। साल 1986 में गोविंदा ने लव86 फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। गोविंदा अपने हास्य एक्टिंग और बेहतरीन डांस के लिए पहचाने जाते हैं। खुदगर्ज, शोला और शबनम, राजा बाबू, कुली नंबर-1 साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी और जोड़ी नंबर वन गोविंदा की प्रमुख फिल्में हैं। साल 1987 में उनकी शादी सुनीता आहूजा से हुई। इन दोनों की दो संतानें हैं। साल 2004 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ की लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे उन्होंन उस चुनाव में तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राम नाईक को शिकस्त दी थी। साल 2024 में, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, वह शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए।