Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:38 IST, December 28th 2024

दुकान में चोरी करने घुसा चोर, जमकर खाया काजू-बादाम, चोरी करना भूल लगे नाचने; CCTV VIDEO हुआ VIRAL

पूर्वांचल में एक बहुत विख्यात कहावत थी कि 'गब्बर चोर सेनी में गावै' इसका मतलब है कि ढीठ चोर जो चोरी करने के लिए दीवार काटकर घर में घुसे और गाना गाने लगे

Reported by: Ravindra Singh
दुकान में चोरी करने घुसे चोरों ने जमकर खाया काजू-बादाम, चोरी करना भूल लगे नाचने | Image: X- Video Grab

Sambhal CCTV Video Viral: उत्तर प्रदेश के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में एक बहुत विख्यात कहावत थी कि 'गब्बर चोर सेनी में गावै' इसका मतलब है कि ढीठ चोर जो चोरी करने के लिए दीवार काटकर घर में घुसा हो वो अचानक से गाना गाने लगे। ये कहावत यूपी के संभल जिले की एक दुकान में हुई चोरी की वारदात पर एकदम फिट बैठती है। दरअसल अभी कुछ ही दिनों पहले संभल जिले में एक ऐसी चोरी का मामला सामने आया है जहां पर चोरों ने दुकान में घुसकर दुकान से न सिर्फ चोरी की बल्कि दुकान के ड्राई फ्रूट्स के भी जमकर स्वाद लिए और इसके बाद दुकान में ही जमकर डांस भी किया। चोरी की इस वारदात का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दुकान की चोरी के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चोरों ने पहले दुकान में रखे ड्राईफ्रूट पर हाथ साफ किया और फिर जमकर उसका स्वाद भी लिया। चोर ड्राईफ्रूट्स खाकर इतने खुश हो गए थे कि वो अपना मुख्य उद्देश्य चोरी करना ही भूल गए और जमकर डांस करने लगे। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा सबकुछ अपनी तीसरी आंखों से देख रहा था। इस कैमरों में चोर की हरकत पूरी तरह से कैद हो गई। जब दुकान के मालिक ने सुबह दुकान खोलकर सीसीटीवी का वीडियो चेक किया तो उसे ये बात पता चली कि उसकी दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोला था।  

 


चोरी के दौरान नकाब पहने हुए थे चोर

इस घटना के बाद दुकान के मालिक ने अपना गल्ला चेक किया जहां से लगभग डेढ़ लाख रुपयों की चोरी हुई थी। इसका मतलब चोरों ने सिर्फ ड्राईफ्रूट्स के ही मजे नहीं लिए थे बल्कि वहां से डेढ़ लाख रुपयों के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद दुकान के मालिक ने इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। ये मामला संभल जिले के बहजोई थाना इलाके का है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। चोरों ने चोरी करते समय एक बात का ध्यान रखा था कि ड्राईफ्रूट्स खाने से लेकर डांस करने तक जहां तक उनका सीसीटीवी फुटेज में वीडियो सामने आया है उन्होंने ने अपना नकाब नहीं उतारा था।


डेढ़ घंटे तक चोरों ने उड़ाई ड्राईफ्रूट्स की पार्टी

इस दुकान मालिक हिमांशु वार्ष्णेय ने पुलिस को बताया कि ये चोर उनकी दुकान में लगभग डेढ़ घंटे तक रहा। इस दौरान उसने पूरी दुकान में उथल-पुथल मचाई और सामान ढूंढता रहा कि वो क्या चोरी करे। इस बीच उसे ड्राईफ्रूट्स दिखाई पड़ गए और उसने खूब छक कर ड्राईफ्रूट्स खाए। इसके बाद चोर ने एक से डेढ़ लाख तक का सामान चुराया और निकलने से पहले उसने दुकान में ही जमकर डांस किया। इस बीच चोर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है जो कि उसकी हरकतों को पल-पल रिकार्ड कर रहा है। दुकान मालिक हिमांशु ने आगे बताया कि चोर ने नकाब पहन रखा था यही उसने होशियारी दिखाई थी कि वो पहचान में नहीं आ रहा था ऐसा लग रहा था कि वो पहली बार चोरी करने आया है और कभी इतना ड्राईफ्रूट एक साथ नहीं देखा था उसके खाने के तरीके को देखकर ऐसा लग रहा था। 

यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी इस बात पर भड़के पंडितजी; फिर...VIDEO

Updated 14:39 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.