Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:51 IST, October 7th 2024

'गाली खाऊंगा घर पर आज'- कृष्णा अभिषेक ने उतारी मामा गोविंदा की ऐसी नकल, कपिल शर्मा बोले- ध्यान से...

Krushna Abhishek: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड में करिश्मा कपूर और करीना कपूर नजर आने वाली हैं। इसका एक प्रोमो भी सामने आ चुका है।

Reported by: Sakshi Bansal
कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा की नकल | Image: instagram

Krushna Abhishek: कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great India Kapil Show) का दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं। अगले एपिसोड में मशहूर बहनों की जोड़ी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाएगी। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा ( Govinda ) की मिमिक्री करते दिख रहे हैं।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के अबतक तीन एपिसोड आ चुके हैं जिसमें दर्शकों को आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी से रूबरू होने का मौका मिला। अब अगले एपिसोड में कपूर खानदान की दो सुपरस्टार बेटियां नजर आने वाली हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं।

कृष्णा अभिषेक ने उतारी मामा गोविंदा की नकल

मेकर्स ने कपूर सिस्टर्स वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा का गेटअप लेते देखा जा सकता है। वो गोविंदा के एक आइकॉनिक किरदार की मिमिक्री करते हुए करिश्मा से रोमांस कर रहे थे। उनका एक्ट देखकर बेबो भी काफी हैरान रह गई थीं। 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब कृष्णा अभिषेक अपने मामा की नकल उतार रहे थे, तब कपिल शर्मा उन्हें सावधान रहने को कहते हैं। वो बोलते हैं- ‘ध्यान से, ओरिजिनल वाले ना देख लें’। ये सुनते ही कृष्णा कहते हैं- ‘गाली खाऊंगा घर पर आज’। 

गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी

कुछ दिन पहले फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई जब पता चला कि हीरो नंबर 1 उर्फ गोविंदा को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर को ICU में भर्ती किया गया था। खबरों की माने तो, वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे जब गलती से गोली उनके पैर में लग गई। तीन दिनों के इलाज के बाद वो घर वापस लौट आए हैं।

ये भी पढ़ेंः बेटी के जन्म के बाद फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे दीपिका और रणवीर? होने वाला है कुछ बहुत खास

Updated 08:51 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.