Published 14:36 IST, December 28th 2024
Odisha: सड़क दुर्घटना के बाद आग लगने से 2 लोगों की झुलसकर मौत
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक खड़े हुए ट्रक को कोयले से लदे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसमें आग लगने से चालक और खलासी समेत दो लोगों की जलकर मौत हो गयी।
- भारत
- 1 min read
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक खड़े हुए ट्रक को कोयले से लदे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसमें आग लगने से चालक और खलासी समेत दो लोगों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर पास्टिकुडी के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चावल से भरे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें झुलसकर कोयले से लदे ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि…
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि चावल से भरे ट्रक का चालक फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि भवानीपटना से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:36 IST, December 28th 2024