Published 13:01 IST, October 18th 2024
चकनाचूर हुआ वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े बल्लेबाज जो नहीं कर सके टिम साउदी ने कर दिखाया
IND vs NZ: जो काम बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके वो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने अपनी बैटिंग से कर दिखाया और वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Tim Southee Breaks Virender Sehwag Record: भारत के खिलाफ बेंगलुरू में चल रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम इंडिया को मैच में बहुत पीछे छोड़ दिया है। वैसे तो रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरे दिन ही कीवी गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया था और पूरी टीम सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई थी। गेंदबाजी से कमाल करने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी जलवा दिखाया और आक्रामक रवैया अपनाकर भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन रचिन रवींद्र ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा तो दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे टिम साउदी ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जी हां, जो काम बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके वो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपनी बैटिंग से कर दिखाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और इस दौरान वीरेंद्र सहवाग का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सहवाग से आगे निकले टिम साउदी
बता दें कि टिम साउदी की गिनती वैसे तो टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में होती है, लेकिन उन्हें बल्ले से भी कई बार न्यूजीलैंड के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है। भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट में भी उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया। जब वो क्रीज पर उतरे तो न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर 233 रन लगे थे। ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड की पारी 250-260 पर सिमट जाएगी, लेकिन साउदी ने शानदार अंदाज में खेल रहे रचिन रवींद्र का भरपूर साथ दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा की परेशानी और बढ़ा दी। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी
वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में कुल 91 छक्के जड़े थे, लेकिन टिम साउदी अब उनसे आगे निकल चुके हैं। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने 103 मैचों में 92 छक्के जड़ दिया है। हैरान करने वाली बात ये है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों की लिस्ट में वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 131 सिक्स के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे पर न्यूजीलैंड के ही ब्रेंडन मैकुलम (107) हैं। तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (100) हैं। लिस्ट में चौथे स्थान पर क्रिस गेल का नंबर है जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 98 छक्के जड़े हैं। 5वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस (97) हैं।
Updated 13:01 IST, October 18th 2024