Published 23:12 IST, December 12th 2024
'अप्राकृतिक संबंध बनाने के दावे का प्रूफ नहीं, आर्मपिट चांटना, किसी मर्द...', अतुल सुभाष का दर्द
Atul Subhash Suicide: अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता सिंघानिया 4-5 दिनों तक नहाती नहीं थी। अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी को आर्मपिट चांटना पसंद है।
Atul Subhash Sex Allegations: 34 साल के अतुल सुभाष की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गमजदा परिवार अतुल के आखिरी शब्दों को भुला नहीं पा रहा और इंसाफ की आस में बैठा है। अतुल सुभाष ने सरकार से लेकर सिस्टम और न्यायपालिका तक को कटघरे में खड़ा कर दिया। अतुल ने आत्महत्या से पहले पुरुषों के लिए एक लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर कई सवाल खड़े कर दिए।
एक तरफ अतुल की मौत से पूरा देश सक्ते में है। तो दूसरी तरफ परिवार यकिन नहीं कर पा रहा, मां बेसुध हो चुकी है। पिता और भाई अतुल की उठाई मुहिम को पुरा करने के लिए सड़क पर है, तो दूसरी ओर अतुल की पत्नी निकिता का परिवार घर पर ताला जड़कर जौनपुर से फरार हो गया है। अपनी जान देने से पहले जारी किए वीडियो में अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ निजी संबंधों को लेकर भी खुलासा किया है। अतुल ने निकिता पर कई आरोप लगाए हैं।
'उसे आर्मपिट चांटना पसंद'
निकिता ने अतुल सुभाष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत केस दर्ज कराया था। धारा 377 किसी भी पुरुष, महिला या पशु के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध को अपराध घोषित करती थी। अतुल सुभाष ने कहा कि हमारा एक बेटा है, तो सेक्स जरूर हुआ है। मेरी पत्नी के पास कोई भी मेडिकल प्रूफ या कोई मेडिकल एग्जामिनेशन नहीं है। अप्राकृतिक यौन संबंध तो दूर हमारे बीच 6 महीनों से सेक्स ही नहीं हुआ।
आत्महत्या से पहले जारी की गई वीडियो में अतुल ने आरोप लगाया कि हमारे बीच 6 महीने से कुछ इसलिए नहीं हुआ कि मेरी पत्नी 4-5 दिन नहाती नहीं थी। अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी को आर्मपिट चांटना पसंद है। ये सब करना मुझे अच्छा नहीं लगता था।
ओरल सेक्स का दबाव
अतुल ने वीडियो में आरोप लगाया कि निकिता सिंघानिया उनके ऊपर ओरल सेक्स करने का दबाव बनाती थी, जो मैं नहीं कर सकता था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि निकिता हर रोज सेक्स करने को कहती थी, मुझे कोई ना कोई बहाना बनाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ऐसे में अप्राकृतिक यौन संबंध क्या होता मुझे नहीं मालूम।
ये भी पढ़ें: 3 करोड़ गुजारा भत्ता, बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की डिमांड, तो कितनी थी Atul Subhash की सैलरी?
Updated 23:12 IST, December 12th 2024