Published 23:35 IST, December 12th 2024
एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी साजिश की जांच के लिए देश में 19 स्थानों पर छापे मारे
एनआईए ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रची आतंकवादी साजिश के एक मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को देशभर में 19 स्थानों पर छापेमारी की।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रची आतंकवादी साजिश के एक मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को देशभर में 19 स्थानों पर छापेमारी की।
संघीय जांच एजेंसी ने बताया कि ये छापे असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और जम्मू कश्मीर में मारे गए।
एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी और हार्ड डिस्क समेत कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।
एनआईए के एक बयान के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के एक गुर्गे शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी के करीबी सहयोगियों/संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे गए। अयूबी को उसकी आपत्तिजनक भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया था।
बयान में कहा गया है कि अयूबी को इस साल अक्टूबर में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी दुष्प्रचार सामग्री का प्रसार करने और जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित होकर युवाओं को जमात संगठन में भर्ती करने एवं उन्हें कट्टरपंथी बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
इसमें बताया गया कि असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा समेत 19 स्थानों पर छापे मारे गए।
Updated 23:35 IST, December 12th 2024