पब्लिश्ड 22:42 IST, December 12th 2024
Delhi Elections: केजरीवाल का साथ छोड़ AAP से आए अब्दुल रहमान को कांग्रेस ने दिया तोहफा, यहां से टिकट
Delhi Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
- भारत
- 2 min read
Delhi Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी पर मुसलमानों के मुद्दों को लेकर बेरुखी का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायक अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) का भी नाम भी शामिल है। अब्दुल रहमान हाल में आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उन्हें पार्टी ने मौजूदा सीलमपुर सीट से विधायकी का टिकट दिया है।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें संदीप दीक्षित, अब्दुल रहमान, रागिनी नायक, हारून यूसुफ और अनिल चौधरी का नाम शामिल है।
कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- देवेंद्र यादव – बादली
- रोहित चौधरी – नांगलोई
- रागिनी नायक – वजीरपुर
- अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर
- अनिल चौधरी – पटपड़गंज
- मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक
- हारून यूसुफ – बल्लीमारान
- अली मेहंदी – मुस्तफाबाद
- अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
- आदर्श शास्त्री- द्वारका
- अरुणा कुमारी- नरेला
- मंगेश त्यागी- बुरारी
- शिवांक सिंघल- आदर्श नगर
- जय किशन- सुल्तानपुर माजरा-SC
- प्रवीण जैन- शालीमारबाग
- अनिल भारद्वाज- सदरबाजार
- पीएस बावा- तिलक नगर
- संदीप दीक्षित- नई दिल्ली
- राजिंदर तनवर- छत्तरपुर
- जय प्रकाश- अंबेदकर नगर-SC
- गर्वित सिंघ्वी- ग्रेटर कैलाश
AAP छोड़ कांग्रेस में आए अब्दुल रहमान
सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। अब्दुल रहमान ने अरविंद केजरीवाल को लिखे लेटर में लिखा है, "मैं अब्दुल रहमान, विधायक, सीलमपुर विधानसभा, आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं। यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में जिस तरह से मुसलमानों और अन्य वंचित समुदायों की उपेक्षा की गई है, उसके बाद यह मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया।"
अपडेटेड 22:42 IST, December 12th 2024