Download the all-new Republic app:

Published 23:17 IST, December 12th 2024

PM मोदी 25 दिसंबर को MP में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे: CM मोहन यादव

सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी की जयंती मौके पर एमपी में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


CM Mohan Yadav | Image: ANI

CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मौके पर मध्यप्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

यादव यहां राज्य में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव को 11 दिसंबर 2023 को औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और दो दिन बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यादव ने कहा, "देश की नदियों के जल संसाधनों को बढ़ाने के लिए नदियों को जोड़ने का सपना देखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को मप्र के छतरपुर जिले में महत्वाकांक्षी केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे।"

इन जिलों को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि केन और बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना से राज्य के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिलों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश (8.11 लाख हेक्टेयर) और उत्तर प्रदेश (2.51 लाख हेक्टेयर) में फैले बुंदेलखंड क्षेत्र में 10.62 लाख हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, साथ ही मध्यप्रदेश में 41 लाख और उत्तर प्रदेश में 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना को भी लागू करने का फैसला किया है, जिससे राज्य के गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर और मुरैना जिलों को लाभ मिलेगा।

यादव ने कहा कि इस परियोजना से मध्यप्रदेश में 6.13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में इसकी आधारशिला रखेंगे। यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश 2025 को 'उद्योग वर्ष' के रूप में मनाएगा और मोदी 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि निवेशकों के सम्मेलन से पहले राज्य सरकार मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित कर रही है और राज्य तथा विदेश में रोड शो तथा सम्मेलन आयोजित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संयुक्त प्रयासों के कारण राज्य को चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर उनके प्रशासन के विकास कार्यों को उजागर करने तथा अधिक पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दो कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। दिसंबर और जनवरी में 'जनकल्याण पर्व' तथा 'मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान' चलाया जाएगा।

दिसंबर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण

यादव ने बताया कि 11 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले जनकल्याण पर्व के दौरान कई विकास कार्यों का शिलान्यास और कई पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की लोकप्रिय 'लाडली बहना' योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को 19,212 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सरकार ने 1,450 किलोमीटर लंबे 'राम वन गमन पथ' के अलावा भगवान कृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को जोड़कर 'श्रीकृष्ण पथ' विकसित करने का भी फैसला किया है, जिसमें संदीपनी आश्रम, नारायण गांव, उज्जैन, जानापाव (इंदौर) और अमझेरा (धार) शामिल हैं। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में फिर थूक जिहाद, होटल में आटे में थूकते पकड़ा गया नाबालिग, दो गिरफ्तार
 

Updated 23:17 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.