Download the all-new Republic app:

Published 23:06 IST, December 12th 2024

IND vs AUS: क्या गाबा में बारिश बिगाड़ेगी खेल का मजा? पांचों दिनों आसमान में छाए रहेंगे बादल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बोन के गाबा में खेला जाएगा। क्या बारिश में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश, जानें अपडेट।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


IND vs AUS 3rd Test Weather Report | Image: X

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। गाबा टेस्ट मैच 14 दिसबंर से शुरु होगा। ये टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होने वाला है।

ऐसे में अगर इस मैच पर बारिश का साया बनता तो टीम इंडिया के लिए डब्लूटीसी फाइनल का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को डब्लूटीसी फाइनल खेलने के लिए इस सीरीज में या तो 4-1 से जीत हासिल करनी होगी या फिर 3-1 से। लेकिन अगर गाबा में बारिश टेस्ट मैच का मजा खराब करती है तो टीम इंडिया का वर्ल्डज टेस्ट चैंपियनशिप का सपना खराब हो सकता है। 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में कैसा होने वाला है मौसम आइए जानते हैं-

गाबा में पांचों दिन हो सकती है बारिश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा मौसम पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं। मौसम के मुताबिक ही वो अपने प्लेइंग इलेवन चुनेंगे। ओवरकास्ट कंडीशन और जूसी विकेट पर पेसर्स को अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है।

दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस कंडीशन में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। ऑस्ट्रेलियन गर्वनमेंट ब्यूरो ऑफ मेट्रोलोजिकल के मुताबिक 14 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक पांचों दिन बारिश की आशंका जताई है।

आसमान में छाए रहेंगे बादल

14 दिसंबर के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार उस दिन तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, वहीं उस दिन 95% तक बादलों का जमावड़ा मैदान पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तेज बारिश होने की 53% तक संभावना है। ऐसे में पहले दिन के खेल में बारिश से खलल पड़ने की पूरी उम्मीद जताई गई है। वहीं दूसरे दिन के खेल के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में जहां 85% तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बारिश होने की संभावना 50% से कम जरूर है। हालांकि इसके बाद अगले तीन बारिश होने के चांस में कमी जरूर देखने को मिलेगी।

गाबा टेस्ट तय करेगा WTC फाइनल की राह

तीसरे टेस्ट मैच के पहले 2 दिन के खेल के दौरान ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से इसका सीधा फायदा तेज गेंदबाजों को मिलेगा, जिससे जो भी टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाजी का फैसला लेना थोड़ा आसान काम रहने वाला है। हालांकि दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का अभी तक इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भी इसी तरह का दबदबा देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। इस मुकाबले का परिणाम WTC फाइनल के लिए किसी टीम की आगे की राह आसान होगी ये जरूर तय कर देगा।

ये भी पढ़ें- विनोद कांबली के मौजूदा घर की कीमत कितनी, कितना लिया लोन, डिफॉल्टर होने के बाद कौन करेगा भरपाई?


 

 

 

 

 

Updated 23:06 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.