Published 23:21 IST, December 12th 2024
UP: बहराइच में सनसनीखेज वारदात, स्कूल में मोबाइल छीनने पर छात्र ने टीचर पर चाकू से किया हमला, Video
UP के बहराइच में एक स्कूल टीचर ने क्लास में फोन इस्तेमाल करने को लेकर बच्चे को डांटा और उसका फोन ले लिया तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जरूरत के साथ मोबाइल जीवन के लिए अभिशाप बनता चला जा रहा है। इसकी एक बानगी जनपद बहराइच के मिहीनपुरवा इलाके में देखने को मिली, जहां स्कूल में मोबाइल चला रहे छात्र को जब शिक्षक ने मना किया तो मोबाइल के नशे में चूर छात्र ने शिक्षक पर चाकू से वार कर दिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीचर कुर्सी पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं। और बेंच से एक स्टूडेंट उठकर आता है, कुछ सेकेंड के लिए खड़े होने के बाद टीचर के ऊपर हमला कर देता है। वहीं छात्र के द्वारा किये गए हमले में स्कूल शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
4 दिन पहले टीचर ने जब्त की थी मोबाइल
बताया जा रहा है कि नवयुग इंटर कॉलेज के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने 4 दिन पहले क्लास के एक छात्र को मोबाइल चलाने से मना किया था और उसका मोबाइल जप्त कर लिया था। इसके बाद नाराज होकर छात्र ने आज शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला किया। जैसे ही छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा पूरे क्लास में अफरा तफरी मच गई। आनंन-फानन में शिक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
आरोपी छात्र के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Updated 23:33 IST, December 12th 2024