Download the all-new Republic app:

Published 20:11 IST, August 23rd 2024

श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2 पार्ट में होगा टेस्ट मैच, क्रिकेट इतिहास में 16 साल बाद होगा ये कारनामा

वनडे और T20 के भरपूर एक्शन के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट दोबारा टेस्ट पर फोकस हो गया है। लगातार टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। एक 6 दिन का टेस्ट मैच होने वाला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2 पार्ट में होगा टेस्ट मैच | Image: AP

SL vs NZ Test: 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद विश्व क्रिकेट का फोकस अब क्रिकेट के सबसे तगड़े और सबसे लंबे फॉर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) पर शिफ्ट हो गया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी अब टेस्ट खेलने उतरने वाली है। वहीं बाकी टीमों के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) हो रही हैं।

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई है, जो 1-0 से साउथ अफ्रीका के नाम रही। इधर पाकिस्तान और बांग्लादेश और उधर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका को इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ICC और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अगले महीने होने वाली इस टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें एक बड़ा ट्विस्ट है। 

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ये दोनों मैच मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा हैं, जिसका फाइनल अगले साल खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में बेहद दिलचस्प चीज देखने को मिलेगी। दरअसल ये टेस्ट मैच 5 दिन का नहीं, बल्कि 6 दिन का होगा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 16 सालों बाद ऐसा होगा कि कोई मैच 6 दिन तक खेला जाएगा। आखिरी बार 2008 में बांग्लादेश में ऐसा हुआ था। चुनाव के कारण ढाका में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच 6 दिन तक चला था। 

6 दिन का क्यों होगा टेस्ट मैच?

ICC के नियमों के अनुसार टेस्ट मैच 5 दिन का होता है तो आप सोच रहे होंगे कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच 6 दिन का क्यों होगा। तो आपको बता दें कि इसकी वजह श्रीलंका में होने वाले चुनाव हैं।

दरअसल श्रीलंका (Sri Lanka) में 21 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मतदान होगा, जबकि मैच 18 सितंबर को शुरू होना था और इस हिसाब से 5 दिन 22 सितंबर तक बनते हैं, लेकिन बीच में 21 तारीख पड़ रही है, जिस दिन वोटिंग होगी। ऐसे में 21 सितंबर को रेस्ट डे रखा गया है। यानि इस दिन टीमें आराम करेंगी। चुनाव में सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, हालांकि श्रीलंका (Sri Lanka) में ऐसा पहली बार नहीं होगा कि कोई टेस्ट मैच 6 दिनों तक खेला जाएगा। 2001 में ऐसा ही हुआ था, जब श्रीलंका (Sri Lanka) और जिम्बाब्वे के बीच एक टेस्ट मैच 6 दिन तक खेला गया था, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले के समय में टेस्ट मैच 6 दिन का ही होता था, लेकिन बाद में ICC ने इसे 5 दिन का कर दिया। 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब पर हत्या का केस दर्ज

Updated 20:11 IST, August 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.