Published 13:58 IST, September 22nd 2024
अगर मैं अश्विन के बारे में बोला तो... बांग्लादेश को रौंदने के बाद रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला बयान
बल्ले से 113 रन और गेंद से 6 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट का 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
India vs Bangladesh Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रनों के अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पूरे मैच में छाए रहे। पहले उन्होंने बल्लेबाजी से भारत को मुसीबत से निकाला और फिर गेंद से वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पहली पारी में भले ही अश्विन को सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने भरपाई करते हुए 6 विकेट चटका दिए। बांग्लादेश को रौंदने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रीमियम ऑलराउंडर अश्विन के बारे में जो कहा उसके बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
अपने होमग्राउंड पर जलवा दिखाते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली पारी में बल्ले से गदर काटते हुए 113 रन बनाए। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 195 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई। फिर जब बांग्लादेश की टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी तो अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
अश्विन की तारीफ में क्या बोले रोहित?
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ''हमारे लिए आगे का रास्ता क्या है उसको देखते हुए इस मैच का परिणाम बहुत अच्छा रहा। हम लंबे समय बाद टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन क्रिकेट से दूर कभी नहीं हुए।''
अश्विन के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि 'वो अभी आपसे बात करेंगे। वो जो करते हैं उसका जवाब उनसे बेहतर और कोई नहीं दे सकता है। जब भी हम उनकी ओर देखते हैं, वो हमेशा हमारे लिए मौजूद रहते हैं, चाहे बल्ले से हो या गेंद से। मुझे नहीं लगता कि मैं यहां उनके बारे में जितनी तारीफ करूंगा वो ज्यादा होगी। वो कभी भी क्रिकेट से बाहर नहीं रहते। उन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट आईपीएल में खेला था और फिर उन्हें टीएनपीएल में खेलने में मजा आया। वहां उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी की और इस टेस्ट में भी उससे काफी मदद मिली।''
अश्विन ने जीता 10वां 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड
बल्ले से 113 रन और गेंद से 6 विकेट लेकर सही मायनों में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट का 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 10वीं बार टेस्ट क्रिकेट में ये अवॉर्ड जीता है। एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ इस मामले में बराबरी कर ली है।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टीम ने कर ही दिया करिश्मा! 92 सालों से था इस पल का इंतजार, BAN को हराकर रचा इतिहास
Updated 13:58 IST, September 22nd 2024