Published 22:22 IST, August 29th 2024
राशिद खान ने पीठ को आराम देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया
अफगानिस्तान क्रिकेट के राशिद खान अपनी पीठ को आराम देने के लिए निकट भविष्य में टेस्ट प्रारूप में नहीं खेलेंगे जिसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी।
Rashid Khan News: अफगानिस्तान क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ राशिद खान अपनी पीठ को आराम देने के लिए निकट भविष्य में टेस्ट प्रारूप में नहीं खेलेंगे जिसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि राशिद और टीम प्रबंधन ने उनकी पीठ की समस्या को देखते हुए क्रिकेट के लंबे प्रारूप से ब्रेक लेने का आपसी सहमति से फैसला किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें नौ सितंबर से ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शुरूआती टीम में नहीं चुना गया था।
अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए वनडे विश्व कप के बाद राशिद ने पीठ की सर्जरी कराई थी और वह इसके बाद से चार महीने तक खेल से बाहर रहे थे। वह हाल में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। 25 वर्षीय राशिद ने हाल में काबुल में शपागीजा टी20 लीग में तीन मैच खेले और कुल छह विकेट लिए।
सूत्र ने कहा, ‘‘सर्जरी के बाद राशिद की योजना धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ाने की थी। अगले छह महीने से एक साल तक लंबे प्रारूप में नहीं खेलना भी योजना का हिस्सा था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट में उन्हें एक छोर से गेंदबाजी करनी होगी और उनकी पीठ इस तरह के कार्यभार के लिए तैयार नहीं है। उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए उपलब्ध होना चाहिए। ’’
राशिद ने अफगानिस्तान के लिए पांच टेस्ट, 103 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में ‘द हंड्रेड’ के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी थी। अफगानिस्तान की टीम पहले से ही ग्रेटर नोएडा में है जो उसका घरेलू मैदान है और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- अगर KL Rahul के लिए लखनऊ ने बंद किए दरवाजे तो, मेगा ऑक्शन में इन 3 फ्रेंचाइजियों में होगी कड़ी टक्कर | Republic Bharat
Updated 22:22 IST, August 29th 2024