Download the all-new Republic app:

Published 20:42 IST, October 11th 2024

घर में हुई पिटाई तो बौखलाया पाकिस्तान, सिलेक्शन कमेटी में बड़ा उलटफेर; अब अंपायर चुनेगा टीम

पहले बांग्लादेश और अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में बुरी तरह पीटा है, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


घर पर पिटाई हुई तो बौखलाया पाकिस्तान | Image: AP/PCB

Pakistan News: पहले बांग्लादेश और अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धो डाला है। दुनिया भर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की ऐसी फजीहत हो रही है कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही। 

पाकिस्तान की अपने ही घर में ऐसी पिटाई हो रही है कि वो अब बौखला उठा है। पाकिस्तान अपनी सुध-बुध खो बैठा है। पाकिस्तान का दिमाग हिल गया है। हम ऐसा क्यों रह रहे हैं, इसकी वजह जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे। 

अंपायर को बनाया सिलेक्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद नेशनल सिलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव किया है। सिलेक्शन कमेटी में बड़ा उलटफेर हुआ है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 

दरअशल PCB ने हाल ही में रिटायर हुए अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बनाया है। PCB ने इंग्लैंड के हाथों मुल्तान में पहले टेस्ट में टीम की शर्मनाक हार के बाद गठित नई नेशनल सिलेक्शन कमेटी में अलीम दार (Aleem Dar) को शामिल किया है।

नई सिलेक्शन कमेटी में कौन-कौन?

बता दें कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान का उसी के घर पर 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए PCB ने नई सिलेक्शन कमेटी बनाई है, जिसमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम दार और विश्लेषक हसन चीमा शामिल हैं। अलीम दार PCB से ऐसा पद पाने वाले पहले अंपायर हैं।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक सिलेक्शन कमेटी में पहले ही से हैं, जो मुहम्मद युसूफ के इस्तीफे के बाद शामिल किए गए थे। PCB ने कहा कि सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा, लेकिन ये नहीं बताया कि हेड कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी को भी क्या सिलेक्शन कमेटी में वोट देने का अधिकार होगा।  

ये भी पढ़ें- Pakistan को धोने के बाद Joe Root ने अंडरवियर समेत मैदान पर सुखाई जर्सी, PHOTO ने लगाई आग

Updated 20:42 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.